तेज भूकंप आया तो हिमाचल में एक ही झटके में जा सकती हैं पौने 2 लाख जानें

1

इन हिमाचल डेस्क।। हिमाचल प्रदेश उत्तर भारत के उन राज्यों में शामिल है, जहां पर भीषण भूकंप आने की आशंका बनी हुई है। भूगर्भीय हलचलें हिमालयी क्षेत्र में अभी शांत नहीं हुई हैं और 2014 में नेपाल में आया भूकंप भी इसी का नतीजा था। अगर हिमाचल में इसी तरह का भूकंप आया तो तबाही मच जाएगी। दरअसल प्रदेश के सात जिले सिस्मिक जोन 5 में आते हैं।

आईआईटी रुड़की ने स्टडी की है कि अगर प्रदेश में रिक्टर स्केल पर 8 मैग्नीट्यूड का भूकंप आता है और उसका केंद्र मंडी जिले के सुंदरनगर में आता है तो पौने 2 लाख लोगों की जान जा सकती है और 14 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हो सकते हैं।

सांकेतिक तस्वीर।
सांकेतिक तस्वीर।

इस रिपोर्ट की वजह से प्रदेश में 7 जिलों में मॉक ड्रिल्स की गईं। इस बार ड्रिल बताकर की गई, मगर अगली बार अचानक की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि वास्तविक हालात से निपटने में हम कितने सक्षम हैं।

हिमाचल प्रदेश सिस्मिक जोन 4 और 5 में आता है। शिमला, सोलन, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और चंबा में हिमाचल की 80 फीसदी आबादी रहती है और यहीं पर भूकंप का सबसे ज्यादा खतरा है। भूगर्भीय हलचलों के आधार पर विशेषज्ञ चेताते रहे हैं कि 8.2 तीव्रता तक का भूकंप आ सकता है।