लोकसभा चुनाव 2019: हिमाचल की चारों सीटों पर 19 मई को होगी वोटिंग

0

नई दिल्ली।। चुनाव आयोग 2019 लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए इस बार सात चरणों में चुनाव होंगे। बता दें कि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव नौ चरणों में संपन्न हुए थे। चुनाव का पहला चरण 11 अप्रैल को जबकि आखिरी चरण 19 मई को है। नतीजे 23 मई को घोषित होंगे।

लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाली चुनाव प्रक्रिया में हिमाचल में मतदान का नंबर सबसे आखिर में आया है। हिमाचल प्रदेश में 19 मई को सातवें और आखिरी चरण के तहत मतदान होगा।

11, 18, 23, 29 अप्रैल एवं 6, 12 और 19 मई को चुनाव कराने का ऐलान किया है। सबसे ज्यादा 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश, 40 सीटों वाले बिहार और 42 सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में मतदान होगा। जाहिर है, सभी सातों चरणों में देश के विभिन्न हिस्सों में हुए मतदान के नतीजे एकसाथ 23 मई को होंगे।

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा

हिमाचल की सभी चारों सीटों के लिए सातवें चरण के तहत 19 मई को होगी वोटिंग। इस बार देश में 7 चरणों में होगा लोकसभा के लिए मतदान, 23 मई को घोषित होंगे नतीजे।

In Himachal ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಭಾನುವಾರ, ಮಾರ್ಚ್ 10, 2019

पहले राउंड में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे राउंड में 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर वोट पड़ेंगे। चौथे दौर में 9 राज्यों की 7 सीटों, 5वें में 7 राज्यों की 51 सीटों, छठे राउंड में 7 राज्यों की 59 सीटों और 7वें एवं आखिरी दौर में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा। इसी दौर में हिमाचल का भी नंबर आएगा। वहीं राजधानी दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा।

इस बार सभी पोलिंग स्टेशनों पर वीवीपैट मशीनें होंगी। इससे वोटर्स को यह पता चल सकेगा कि उसकी ओर से दिया गया वोट सही उम्मीदवार को ही पड़ा है या नहीं। इस आम चुनाव में 90 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 2014 से अब तक 8.4 करोड़ मतदाता बढ़े हैं। 1.5 करोड़ मतदाता 18 से 19 साल के हैं। बीते चुनाव में 81 करोड़ वोटर थे।