जम्मू-कश्मीर में अहम एनकाउंटर में हिमाचल का जवान घायल

0

शिमला।। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में हुए अटैक के साजिशकर्ताओं के सफाए के लिए सोमवार को चले ऑपरेशन में हिमाचल प्रदेश के ऊना का जवान घायल हुआ है।

जानकारी के मुताबिक ईसपुर लवाणा माजरा के रहने वाले दविंद्र कुमार पुत्र रामचंद को एनकाउंटर के दौरान आंख में चोट आई है। इस एनकाउंटर में पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड गाजी और कामरान समेत तीन आ तंकवादी मारे गए थे।

ऐसी जानकारी मिली है कि दविंद्र की आंख से गोली निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया है और एक और सर्जरी होगी। दविंद्र का चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। उनके परिवार वाले भी चंडीगढ़ पहुंच गए हैं।

क्षेत्र के इस जांबाज सैनिक की सलामती के लिए लोग दुआएं कर रहे हैं। दविंद्र कुमार 2011 में 51 आर्म्ड में भर्ती हुए और पिछले तीन साल से पुलवामा में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि दविंद्र की शादी अभी तीन महीने पहले ही हुई है। उनके दो भाई और एक बहन है।