बैजनाथ। मनाली से धर्मशाला जा रही गुजरात के पर्यटकों की बस बैजनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक से दो पर्यटकों के घायल होने की सूचना है। राहत की बात यह है कि कोई भी हताहत नहीं हुआ है। ये हादसा बैजनाथ में अवाही नाग मंदिर के पास हुआ। बस में करीब 56 लोग सवार थे।
यशपाल: भगत सिंह का वो ‘हिमाचली’ साथी, जिसे हमने भुला दिया
जानकारी के अनुसार गुजरात के पर्यटकों से भरी ये बस मनाली से धर्मशाला जा रही थी। इसी बीच आज तड़के करीब पौने चार बजे जैसे ही बसे बैजनाथ के अवाही नाग मंदिर के पास पहुंची तो चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सीधे खाई में लुढ़की। गनीमत यह रही कि पेड़ की वजह से बस की रफ्तार धीमी हुई और एक बड़ा हादसा टल गया।
पर्यटकों के चींखने की आवाजें सुन कर स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड और बैजनाथ पुलिस को सूचित किया। इस हादसे में बस में सवार सिर्फ दो लोगों को चोटें आई हैं व अन्य सभी सुरक्षित हैं। दोनों को बैजनाथ अस्पताल में उपचार दिया गया। उधर, पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
हमीरपुर: स्कूल संचालकों ने ठुकराई पुलिसवालों के बच्चों की फीस घटाने की मांग