शिमला।। शिमला जिले के रोहड़ू इलाके में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। एक सनकी युवक ने दो बुजुर्गों के सिर काटकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है। मृतक बुज़ुर्गों की पहचान कोकिंद्र (84) और जोबनु राम (94) के रूप में हुई है।
खबर है कि नेपाली मूल का कोकिंद्र रोहड़ू के टिक्कर इलाके के कडंमचड़ी में परिवार सहित रहता था और उसका डेरा आरोपी के गांव में ही है। कोकिंद्र के परिवार में उसकी एक पोती है, जिससे आरोपी छेड़छाड़ कर रहा था। जब उसने आरोपी को ऐसा करने से रोका तो उसने भड़क कर दराट से वार करके कोकिंद्र की हत्या कर दी।
इसके बाद वह साथ लगते गांव श्रोंथा पहुंचा। यहां एक स्थानीय बुज़ुर्ग जोबनु राम से उसकी बहस हुई और उसने 94 वर्षीय जोबनु राम पर भी दराट से हमला कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन मृतकों के परिजनों की सूचना के बाद रोहड़ू पुलिस ने आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।