पच्छाद: दयाल प्यारी ने किया नामांकन वापस न लेने का फैसला, लड़ेंगी चुनाव

एमबीएम न्यूज, शिमला।। बीजेपी से बागी हुईं जिला परिषद की सदस्य दयाल प्यारी ने कहा है कि वह नामांकन वापस नहीं लेंगी। इससे पहले वह कथित तौर पर अपना नामांकन पत्र वापस लेने को राजी हो गई थी। इसके लिए सरकार का जबरदस्त दबाव माना जा रहा था।

मगर वीरवार सुबह करीब 9:45 बजे के आसपास इस मामले ने नाटकीय मोड़ ले लिया। सोलन के एक निजी होटल में मीडिया के सामने दयाल प्यारी ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।

दयाल प्यारी ने साफ किया कि वह अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लेंगी। यहां तक कि जटोली मंदिर से अपना चुनाव प्रचार शुरू करने का भी दावा किया है।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

दरअसल सुबह तड़के से ही दयाल प्यारी के समर्थक सोलन में जुटना शुरू हो गए थे। दयाल प्यारी का पति पृथ्वी सिंह व ससुर माता राम भी सुबह सोलन पहुंच गए थे। माना जा रहा है कि परिवार के सदस्यों ने ही जिला परिषद् सदस्य दयाल प्यारी को इस बात से अवगत करवाया कि नामांकन वापस लेने की सूरत में समर्थकों में बड़ी निराशा होगी।

(यह खबर एमबीएम न्यूज नेटवर्क के साथ सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)

SHARE