बिलासपुर।। पिछले हफ्ते बिलासपुर शहर के डियारा में दो गुटों के बाद हुई मारपीट में विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पर भी आरोप लगा था। मगर इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। घटना में घायल हुए युवकों और उनके परिजनों ने विधायक बंबर ठाकुर या उनके बेटे को क्लीन चिट दे दी है।
हिंदी अखबार जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक जख्मी युवकों और उनके परिजनों का कहना है कि विधायक और उनके बेटे का इस वारदात से कोई लेना-देना नहीं है। नका कहना है कि इस मामले में नशे का कारोबार करने वाला एक शख्स ही मुख्य आरोपी है। उन्होंने प्रशासन और सरकार से इस शख्स को शहर से बाहर करने की मांग की है।
बिलासपुर सदर से कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर
खबर के मुताबिक शनिवार को विद्युत विश्राम गृह बिलासपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मारपीट में जख्मी रोहित सोनी, अंकित टंडन की मां बीना टंडन, पिता अशोक कुमार और बबली आदि ने बताया कि मारपीट मामले में विपक्षी दल बिना वजह विधायक और उनके बेटे के नाम को घसीट रहे हैं, जबकि मारपीट के मुख्य आरोपी और उसके साथी शहर में बिना किसी डर के घूम रहे हैं।