कांगड़ा।। हिमाचल प्रदेश में एटीएम कार्ड बदलकर दूसरों के पैसे निकालने में मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाहपुर के एटीएम में एक शातिर ने एटीएम कार्ड बदलकर एक शख़्स को दो लाख रुपये का चूना लगा दिया।
बरतिया कुमार पुत्र धगडू राम गांब हरिया डाकघर लाहडू तहसील ज्वाली इन स्वन्ध मे शाहपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि वह बद्दी में नौकरी करते हैं। उनके मुताबिक जब वह 24 अप्रैल को घर से बद्दी की तरफ जाते हुए शाहपुर एसबी आई के एटीएम के पास से पैसे निकालने लगे तो पैसे नहीं निकले।
तभी पास खड़े एक आदमी ने उनकी मदद की पेशकश। फिर उस व्यक्ति ने कार्ड लिया और पैसे निकालकर उन्हें दे दिए । इसी दौरान उस व्यक्ति ने बड़ी चालाकी से उनका एटीएम बदल दिया। जब व्यक्ति बद्दी जाकर पैसे निकालने लगा तो मशीन से पैसे नहीं निकले।
बैंक कर्मी ने उन्हें बताया कि उनके खाते में दो लाख रुपये की जगह 100 रुपये ही बचे हैं। बरतिया ने यह बताया कि शातिर ने उनके कार्ड से कांगड़ा की एक दुकान से एक लाख रुपये के गहने खरीदे थे और बाकी पैसे निकाल लिए थे। थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि की है।