मंडी।। मंडी लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने रविवार को बल्ह क्षेत्र के भडयाल,कुम्मी,नलसर व नेर चौक में प्रचार किया। आश्रय ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं जनता के बीच अपने दादा और पिता की पहचान के साथ आया हूं लेकिन 5 साल बाद अपनी पहचान के साथ आपके बीच आऊंगा।
इस दौरान आश्रय ने कहा कि प्रदेश में तीन बार सुखराम की वजह से भाजपा की सरकार बनी है। उन्होंने कहा, “पंडित सुखराम को इस्तेमाल किया गया और फिर किनारे कर दिया गया। कहा जा रहा है पंडित सुखराम को समय चला गया। सम्माननीय सीएम साहब को मैं कहना चाहता हूं- जब तक जेबों में मोबाइल की घण्टियाँ बजेंगी, तब तक पंडित सुखराम का समय नहीं जाने वाला।”
इस दौरान पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज एक युवा पर पार्टी हाई कमान ने भरोसा जताया है और हमें उम्मीद है कि जैसे पंडित सुखराम ने देश में विकास के आयाम स्थापित किए हैं, वैसे ही आश्रय भी विकास के आयाम स्थापित करेंगे।
वहीं आश्रय ने कहा, “मैं वीरभद्र सिंह और पंडित सुखराम की तरह अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास के आयाम स्थापित करूंगा। 5 साल में सांसद कभी भी अपनी आवाज नही उठा पाए जिसकी वजह से आज मंडी लोकसभा क्षेत्र पिछड़ गया है।”