आशा कुमारी ने अपनी पार्टी के MLA को पूर्व मुख्यमंत्री बता जिंदा रहते दे दी श्रद्धांजलि

0

शिमला ।। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और डलहौजी विधानसभा से विधायक आशा कुमारी ने अपनी ही पार्टी के वर्तमान विधायक को पूर्व मुख्यमंत्री बताकर श्रद्धांजलि दे दी। सोशल मीडिया पर आशा कुमारी के पेज पर हुई इस गलती के स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके हैं। दरअसल आज हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल की पुण्यतिथि है।

इसलिए आशा कुमारी के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक पोस्ट की गई। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल की जगह श्री नैना देवी से कांग्रेस के वर्तमान विधायक रामलाल ठाकुर की तस्वीर लगी थी।

आशा कुमारी के आधिकारिक पेज पर अपलोड की गई पोस्ट, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया।

अपनी पोस्ट में आशा कुमारी ने लिखा, ‘हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रामलाल ठाकुर जी की पुण्यतिथि पर हम उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।’  अब इस बड़ी चूक के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। हालांकि गलती को सुधारते हुए कुछ समय ही में आशा कुमारी के पेज से पोस्ट हटा लगी गई और इसे दुरुस्त कर फिर से अपलोड किया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

इन हिमाचल को चाहिए ऊर्जावान और संवेदनशील Digital Journalists