अनुराग ठाकुर ने कहा- जीत का चौका लगाने को तैयार हूं

हमीरपुर।। बीजेपी ने हिमाचल की चारों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जहां शिमला और कांगड़ा से मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं वहीं मंडी और हमीरपुर के सांसदों पर आलाकमान ने भरोसा जताते हुए फिर टिकट दिए हैं। हमीरपुर से मौजूदा संसद अनुराग ठाकुर ने टिकटों का ऐलान होने के बाद कहा है कि वह चौथी बार संसद पहुंचने के लिए तैयार हैं।

अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करके लिखा है – हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से चौथी बार लड़ने का मौका देने के लिए श्री नरेंद्र मोदी और श्री अमित शाह का आभार।

बात दें कि अनुराग ठाकुर ने पहली बार मई 2008 में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। उनके पिता प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री बने थे और उनके लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद हुए उपचुनाव में अनुराग ने यह जीत हासिल की थी।

जाहू-भांबला-बम्म ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶನಿವಾರ, ಮಾರ್ಚ್ 23, 2019

इसके अगले साल 2009 में हुए चुनाव में भी अनुराग जीते थे और बाद में 2014 में भी जीतकर संसद पहुंचे थे। यह हमीरपुर सीट पर उनका चौथा चुनाव है। एक समाचार चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह जीत का चौका लगाने के लिए तैयार हैं।

SHARE