चेतन बरागटा की जगह लेंगे अनिल डडवाल, हिमाचल बीजेपी आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक नियुक्त

शिमला। हिमाचल बीजेपी आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक रहे चेतन बरागटा की जगह अनिल डडवाल लेंगे। हिमाचल बीजेपी ने आईटी विभाग के साथ ही सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक तैनात कर दिए गए हैं। इसके साथ ही मंडी लोकसभा और जुब्बल कोटखाई उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर और नीलम सरैइक को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया गया है।

 

नालागढ़ से पुनीत शर्मा को हिमाचल बीजेपी सोशल मीडिया विभाग का प्रदेश संयोजक और ऊना से अनिल डडवाल हिमाचल भाजपा आईटी विभाग का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है।

ये भी पढ़ें – पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन : वन नेशन-वन लेजिस्लेशन पर विचार करना होगा : पीएम

दरअसल जुब्बल कोटखाई उपचुनाव में टिकट ना मिलने के बाद चेतन बरागटा ने बीजेपी से बगावत कर दी थी। चेतन बरागटा ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और हार गए। इसके साथ ही बीजेपी ने चेतन बरागटा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। बागी होने से पहले चेतन बरागटा ही हिमाचल भाजपी आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक थे।

 

आजादी न होती तो घोड़ों की लीद उठा रही होतीं कंगना: प्रेम देवी शास्त्री