वीडियो से खुली शिमला में चिट्टे के कारोबार की पोल, तीन धरे गए

शिमला।। पुलिस ने शिमला की झुग्गी में छापा मारकर 378 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इसके साथ ही तीन लोगों को पकड़ा गया है जिनमें एक दंपती है। पुलिस ने 33 हजार 350 रुपये भी बरामद किए हैं।

बताया जा रहा है कि पुलिस को एक युवक द्वारा बनाए गए वीडियो से जानकारी मिली पुराने बस स्टैंड के पास डाउन डेल इलाके से नशे का कारोबार चल रहा है। हालांकि यह वीडियो किसने, कब बनाया है, इस संबंध में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

कौन लोग पकड़े गए

डाउन डेल में झुग्गी में रहने वाली महिला सीमा के पास पंजाब के रोपड़ निवासी दम्पति धर्मा व पूजा मेहमान बन कर पहुंचे थे। पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि दम्पति चिट्टा की सप्लाई करता है। इनसे बरामद चिट्टा शिमला में पहली बार एक बार में एकसाथ इतनी बड़ी मात्रा में मिला है।

एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि चिट्टा कहां सा लाया गया था और कहां ले जाया जा रहा था। डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि एनडीपीएस में केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिमांड के दौरान इनसे तस्करी के सम्बंध में अहम जानकारियाँ मिल सकती हैं।

पुलिस के लिए यह भी जरूरी है कि इस वीडियो बनाने वाले युवक को सुरक्षा मुहैया करवाए।

SHARE