धर्मशाला कथित गैंगरेप मिस्ट्री: पुलिस के पास पहुंची एक युवती, थाना सील

0
धर्मशाला।।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में छात्रा से कथित गैंगरेप के केस में बड़ी खबर सामने आई है। हिंदी अखबार ‘अमर उजाला’ के मुताबिक मामले से जुड़ी एक युवती पुलिस के पास पहुंची है। माना जा रहा है कि यह युवती पीड़िता की बहन है। मगर अभी तक पुलिस की  तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक मामला गरमाने के बाद धर्मशाला पुलिस स्टेशन को सील कर दिया गया है और मीडिया की एंट्री भी बंद कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह युवती सुबह खुद पुलिस के पास पहुंची थी। ऐसी चर्चा होने की भी खबर है कि पुलिस ही इस युवती को थाने लाई है।
साभार: अमर उजाला
शाम तक मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह साफ हो जाएगा कि मामले में कितनी सचाई है। सीनियर ऑफिसर खुद मामले की जांच में जुटे हैं और अभी तक कुछ भी नहीं बता रहे हैं।