हमीरपुर।। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक शख्स पर अपनी नौ साल की बेटी के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है। पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक नादौन इलाके के तहत आने वाले एक गांव में कथित तौर पर यह घटना हुई है। लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि कथित तौर पर तीन जुलाई को यह वारदात हुई।
डीएसपी रेणु शर्मा के अनुसार लड़की की मां ने कहा है कि 3 जुलाई को वह कुछ सामान लेने के लिए बाजार गई थी, उसी समय उसके पति ने बेटी के साथ गलत हरकत को अंजाम दिया।
महिला का दावा है कि शाम को जब वह घर लौटी तो बेटी ने उसे पूरी बात बताई। इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।