पुलिसवालों की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री का पहला बयान

शिमला।। कोटखाई रेप ऐंड मर्डर केस की जांच कर सीबीआई द्वारा पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार करने के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिह का पहला बयान आया है।

 

उन्होंने कहा कि यह बहुत दर्दनाक घटना है और जो भी दोषी हैं, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने बीजेपी और सीपीएम पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया।

 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सरकार ने खुद ये मामला सीबीआई को सौंपा था। अभी तक यह मामला सुलझा नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि सीबीआई इस मामले को जल्द सुलझा लेगी और दोषियों को सजा मिलेगी।’ सीएम ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के साथ उन्हे कोई हमदर्दी नहीं।

 

भाजपा और माकपा पर राजनीति करते हुए उन्होंने कहा, ‘भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है और इसको मुद्दा बनाकर राजनीति की जा रही है। प्रदर्शन करना किसी हद तक ठीक होता है लेकिन इसे मुद्दा बनाना दिखाता है कि ये कितने खोखले हैं।’