सोलन।। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच चल रही तनातनी किसी से छिपी नहीं है। मगर मंगलवार को सोलन में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भावुक नजर आए। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन ने मुझे अकेला छोड़ दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भाजपा मेरे ऊपर हमलावर हुई तो संगठन के एक भी पदाधिकारी ने जवाब नहीं दिया। वे चाटुकारिता में लगे थे। किसी ने मेरे ऊपर हो रहे हमलों का जवाब देना ठीक नहीं समझा। मैं साढ़े 4 साल से अकेला इस जंग को लड़ रहा हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अफसोस इस बात का है कि पूरा संगठन गूंगा-बहरा बनकर तमाशा देखता रहा। जब मुझे संगठन की सबसे ज्यादा जरूरत थी, कोई साथ देने नहीं आया। उन्होंने कहा कि संगठन में शामिल लोग कमजोर हैं और उनके दम पर चुनाव नहीं जीता जा सकता।