शिमला।। हिमाचल प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी करके डीएसपी बी.डी. भाटिया का तबादला रद्द कर दिया है। बता दें कि सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में स्टोन क्रशर की एनओसी जारी करने में कथित रिश्वतखोरी मामले की जांच कर रहे स्टेट विजीलेंस ऐंड ऐंटि करप्शन में तैनात डीएसपी बीडी भाटिया को विजीलेंस से उठाकर पौंग डैम व बीबीएमबी सुरक्षा में ट्रांसफर किया गया था।
डीएसपी ने एचएएस अधिकारी एचएस राणा सहित दो दलालों को हाल ही में गिरफ्तार किया था। ऐसे में उनके तबादले के बाद सरकार की आलोचना हो रही थी। ऐसे में अब इस तबादला आदेश को रद्द किया गया है।
क्या है पूरा मामला, जानने के लिए नीचे पढ़ें-