गाड़ी पर फ़र्ज़ी स्टिकर लगा हिमाचल में दाखिल हुए यूपी के तीन लोग

1

सोलन।। नालागढ़ पुलिस ने फ़र्ज़ी स्टिकर लगाकर हिमाचल पहुँचे उत्तर प्रदेश के तीन लोगों को पकड़ा है। यूपी के शामली से मोहम्मद अंसार, नदीम अहमद और नवाब एक गाड़ी पर सवार होकर आए थे। इन्हें पकड़ने के बाद नालागढ़ में बनाए गए क्वॉरन्टीन सेंटर में भेज दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि कोई भी शख़्स प्रदेश की सीमा पार नहीं कर सकता। इस बीच एसपी रोहित मालपानी ने कहा है कि यूपी से आए तीन लोगों को शेल्टर होम भेजा गया है। एसपी ने कहा, “किसी भी शख़्स को प्रदेश की सीमा पार करने की इजाज़त नहीं है। सीमाओं पर आने वाले लोगों को रोककर शेल्टर होम में क्वॉरन्टीन किया जा रहा है। पुलिस ने 32 लोगों को बॉर्डर से वापस भी भेजा है।”

इस बीच पुलिस विभाग ने एलान किया है कि किरायेदार और लेबर मकान खाली करके वापस जाते हैं तो मकान मालिक पर भी कार्रवाई होगी। पुलिस के अनुसार, यदि किरायेदारों और लेबर को किसी भी मकान मालिक ने किराया देने के लिए परेशान किया और यदि कोई कमरा खाली करते हुए सड़क पर पाया गया तो ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

यह आदेश पूरे प्रदेश के लिए लागू है।

(कवर इमेज प्रतीकात्मक है)

कोरोना वायरस की ज़रूरी बातें जो आपको मालूम होनी चाहिए