कोरोना संकट को देखते हुए हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर फिर बहाल

मंडी।। कोरोना लॉकाउन और कर्फ़्यू के दौरान डंडों को सैनिटाइज़ करने वाला वीडियो वायरस होने के बाद सस्पेंड किए गए हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर को फिर से बहाल कर दिया गया है। हालाँकि, मनोज ठाकुर के ख़िलाफ़ शुरू की गई विभागीय जाँच जारी रहेगी और वह पुलिस लाइन मंडी में ही तैनात रहेंगे।

एसपी मंडी गुरुदेव ने बताया कि आपात स्थिति में पुलिस फ़ोर्स की कमी को देखते हुए मनोज ठाकुर की सेवाओं को बहाल कर दिया है। इस दौरान विभागीय जाँच जारी रहेगी। सदर थाने में तैनात रहे मनोज ठाकुर का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने उन्हें लाइन हाज़िर करके सस्पेंड कर दिया था और जाँच बिठा दी थी।

क्या किया था मनोज ने
मनोज ठाकुर ने ‘लठ तो बजेगा लेकिन कोरोना न होगा’ बोलते हुए एक वीडियो बनाया गया था। सदर मंडी थाने में इसे शूट किया था। इसमें मनोज लाठियों को सैनीटाइज करते दिख रहे थे और कह रहे थे कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के लिए इन्हें सैनीटाइज किया जा रहा है। ऐसे में एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने वीडियो को विभागीय नियमों के खिलाफ मानते हुए मनोज पर कार्रवाई की थी।

कौन हैं मनोज और वीडियो में क्या-क्या था, जानने के लिए पूरी ख़बर आप विस्तार से नीचे दिए लिंक पर टैप करके पढ़ सकते हैं

सस्पेंड होने के बावजूद भ्रम फैलाने में जुटे हेड कांस्टेबल मनोज

 

SHARE