गुड़िया केस: सीबीआई की जांच में आई गति, कई जगह पूछताछ

0

शिमला।। कोटखाई रेप ऐंड मर्डर केस के संदिग्ध आरोपी सूरज की हिरासत में मौत को लेकर हिमाचल पुलिस के अधिकारियों को जेल में डाल चुकी सीबीआई संभवत: मामले का खुलासा करने के करीब पहुंच गई है। दरअसल सीबीआई की जांच टीम घटनास्थल के आसपास लगातार बनी हुई है और कई बार विभिन्न जगहों का मुआयना कर चुकी है। टीम ने लगातार जिस तरह से पूछताछ में तेजी लाई है, माना जा रहा है कि वह किन्ही कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है।

 

सीबीआई ने गुरुवार को महासू बीट के फॉरेस्ट गार्डों से भी बात की। यह पता किया गया कि जून-जुलाई महीनों में जंगल में लकड़ी काटने के लिए कितने कश्मीरी आए थे। सीबीआई ने वन निगम के दफ्तर में जाकर कागज़ात की भी जांच की।जहां से विक्टिम का शव मिला था, वहां दोनों गार्डों को ले जाया गया और फिर वन निगम के डिपो चले गए। डिपो में उन लोगों के रिकॉर्ड देखे गए, जिन्हें निगम ने टीडी दी थी।

 

इसके अलावा कोटखाई-हलाइला के बीच चलने वाली बस के ड्राइवर से भी पूछताछ की गई कि घटना वाले दिन कोई जंगल से बस में चढ़ा तो नहीं था। सीबीआई के अफसरों ने नेपाली मूल के मजदूरों के डेरे में जाकर भी पूछताछ की।