शिमला।। कोटखाई रेप ऐंड मर्डर केस में पुलिस हिरासत में मारे गए आरोपी सूरज के दोस्त ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उसने कहा है कि सूरज पर इस अपराध को स्वीकार करने के लिए बहुत प्रेशर था। उसने तो यहां तक कहा है कि एक पुलिसकर्मी ने सूरज की कनपटी पर बंदूक तान दी थी और पंचायत प्रधान ने थप्पड़ मार दिया था। पंजाब केसरी में छपी खबर के मुताबिक सूरज के एक दोस्त ने दावा किया है कि ये लोग कह रहे थे कि अगर तुम केस को अपने सिर पर नहीं लोगे तो मार दिए जाओगे।
गौरतलब है कि इससे पहले मृतक सूरज की पत्नी ममता ने भी चौंकाने वाले बयान दिए थे जो मीडिया में छपे थे। इसके बाद ममता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब सनसनीखेज बातें करने वाला दोस्त भी नेपाल का रहने वाला है। उसका कहना है कि सूरज ही उसे लेकर आया था। पहले वे दिल्ली में रहते थे। अखबार के मुताबिक सूरज के दोस्त को दुख है कि उसका इस दोस्त दुनिया में नहीं। मगर उसका कहना है कि मरने से पहले उसने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ की कहानी बयां की थी।
उधर कोटखाई केस के आरोपी और सूरज को मारने के भी आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू की मां भी अपने बेटे को बेकसूर बता रही हैं। उनका कहना है कि बेटा अपराध वाले दिन घर पर ही था और कहीं नहीं गया था। उसने बागीचे में स्प्रे की थी और अगले दिन मुझे लेकर शिमला में अस्पताल ले गया था। उनका कहना है कि मेरे बेकसूर बेटे को फंसाया जा रहा है। महिला का कहना है कि पुलिस जब पूछताछ करने आई थी तो बारिश से बचने के लिए राजू ने ही छाता दिया था।