केंद्र से वापस लौट रहे हैं संजय कुंडू, हिमाचल में मिलेगी अहम ज़िम्मेदारी

संजय कुंडू

शिमला।। दो साल तक केंद्र में डेप्युटेशन पर रहने के बाद 1989 के आईपीएस ऑफिसर संजय कुंडू हिमाचल प्रदेश लौट रहे हैं। वह केंद्र में जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय में बतौर जॉइंट सेक्रेटरी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं।

जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी भी कुंडू काम से प्रभावित थे और वह चाह रहे थे कि कुंडू केंद्र में ज़िम्मेदारी संभालते रहें। मगर मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। चर्चा है कि इसी दौरान जयराम ठाकुर के आग्रह पर कुंडू को वापस हिमाचल प्रदेश भेजा जा रहा है।

कौन हैं संजय कुंडू
संजय कुंडू तेज़-तर्रार अधिकारी माने जाते हैं। फिलहाल संजय कुंडू जल संसाधन और नदी विकास मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी (पॉलिसी ऐंड प्लैनिंग) हैं। वह ब्रह्मपुत्र बोर्ड और पेनिंसुलर रिवर्स का अतिरिक्त प्रभार भी संभाले हुए हैं।

1989 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के इस अधिकारी की वापसी की खबर से प्रदेश के प्रशासनिक हलकों में खासी हलचल मची हुई है। माना जा रहा है कि उन्हें सरकार में अहम ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है। पिछले दिनों चर्चा थी कि उन्हें डीजीपी भी बनाया जा सकता है।

SHARE