राकेश पठानिया: जानें, कौन हैं जयराम सरकार में नए मंत्री

2

इन हिमाचल डेस्क।। आखिरकार नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया का मंत्री पद का इंतजार खत्म हो गया है। तेज-तर्रार नेता माने जाने वाले पठानिया जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बनने जा रहे हैं। उनके साथ पांवटा विधायक सुखराम चौधरी और घुमारवीं के एमएलए राजिंदर गर्ग को भी मंत्री बनने का मौका मिला है।

15 नवम्बर 1964 को कांगड़ा के लदोरी गांव में जन्मे राकेश पठानिया के पिता सेना थे। उनके पिता काहन सिंह कर्नल के पद पर रहते हुए रिटायर हुए थे। बचपन में खेल-कूद में रुचि रखने वाले कुलदीप ग्रैजुएट हैं। उन्होंने पुणे, इलाहाबाद (प्रयागराज) और अमृतसर से पढ़ाई की है।

राकेश पठानिया

राजनीति के इतर खुद को समाजसेवी मानने वाले पठानिया के परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है।

राजनीतिक करियर
पठानिया के राजनीतिक सफर की शुरुआत 1991 में हुई थी। वह भारतीय जनता किसान मोर्चा जैसे संगठनों में भी जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।

1996 में बीजेपी के टिकट पर राकेश पठानिया ने पहली बार विधानसभा उपचुनाव लड़ा था मगर उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली थी। पहली बार वह 1998 में बीजेपी के टिकट पर ही जीतकर विधानसभा पहुंचे। 2003 तक वह पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन रहे। अगले चुनाव में उन्हें हार मिली। फिर 2007 में जब बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते भी।

राकेश पठानिया

2012 में उन्हें निर्दलीय लड़ते हुए हार मिली मगर 2017 में बीजेपी का टिकट मिलने पर तीसरी बार विधानसभा के लिए चुने गए। अभी वह लोक प्रशासन समिति व कुछ अन्य समितियों के सदस्य हैं।

तेज-तर्रार माने जाने वाले पठानिया विधानसभा में अपनी ही सरकार के मन्त्रियों से जनता से जुड़े सवाल पूछकर उन्हें असहज करते रहे हैं। हालांकि, ऐसे मौके भी कई बार आए जब सीएम पर हमलावर विपक्ष से पठानिया अकेले ही भिड़ गए।

विवादों से भी उनका नाता रहा है। पिछले वर्ष वह तब चर्चा में आए थे जब शिमला के सील्ड रोड पर उनकी एक महिला कॉन्स्टेबल से बहस का वीडियो सामने आया था।

नूरपुर की जनता को पठानिया से काफी उम्मीदें रही हैं। कांगड़ा की जनता पहले के मंत्रियों से निराश रही है। ऐसे में देखना होगा कि पठानिया मंत्री बनकर क्या अलग करते हैं।

कबड्डी के शौकीन राजिंदर गर्ग ने मंत्री बन चौंकाया

कबड्डी के शौकीन राजिंदर गर्ग ने मंत्री बन चौंकाया

सामने आया विधायक राकेश पठानिया और महिला कॉन्स्टेबल की बहस का वीडियो