हिमाचल: कहर बरपा रही है बरसात, जान-माल का हो रहा नुकसान

0

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में बरसात का मौसम हर साल काफी नुकसान करता है। इस साल भी मॉनसून सीजन में अब तक अलग-अलग कारणों से 152 लोगों की जान गई है। इनमें 21 की जान भारी बारिश, भूस्खलन, बादल फटने या बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक घटनाओं से हुई है।

सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण और सिंचाई एवं जन स्वास्थय विभाग को करोड़ों का नुकसान पहुंचा है। बारिश के कारण कई सड़कों को नुकसान पहुंचा है और बहुत सारी पेयजल योजनाएं भी ठप हो गई हैं।

जानकारी- दिल्ली-NCR वालो, ऐसे समझो बर्फ और ओलों का फर्क

मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश का सिलसिला 14 अगस्त तक ऐसे ही चल सकता है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि हिमाचल में दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून की सक्रियता के कारण अच्छी बरसात हो रही है।

आसान शब्दों मे जानें, आखिर ‘बादल फटना’ होता क्या है