स्टंट करने से रोका तो पकड़ लिया पुलिसकर्मी का कॉलर

0
11

शिमला।। शिमला में बुधवार शाम 6 बजे के करीब अजीब हालात पैदा हो गए। कुछ युवक बाइक पर स्टंट कर रहे थे। जब ट्रैफिक पुलिस के जवान ने उन्हें रोका तो न सिर्फ हाथापाई की गई, बल्कि पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि युवक रोहड़ू के हैं और उन्हें हिरासत में लेकर लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक नशे में थी।

 

इन युवकों द्वारा पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई करने का पंजाब केसरी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। देखें:

 

बताया जा रहा है कि नशे की हालत में 3 युवक एक बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में खतरनाक तरीके से स्टंट मारते हुए ढली से लक्कड़ बाजार की ओर जा रहे थे। जब लक्कड़ बाजार में बैरीकेड लगाकर पुलिस ने इन्हें रोका तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। यहां तक की ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी से हाथापाई करते हुए उक्त युवकों ने उसकी कॉलर तक पकड़ ली।

 

इस दौरान लोगों की भी काफी भीड़ लग गई थी। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने उक्त युवकों को हिरासत लेकर लक्कड़ बाजार चौकी पहुंचाया। उक्त युवक रोहड़ू के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है तथा युवकों से पूछताछ की जा रही है। जैसे ही पुलिस वालों ने उक्त हुड़दंगी युवकों को पकडऩा शुरू किया तो उनके तेवर ढीले हो गए। कोई रास्ता बदल कर भागने लगा तो कोई हुड़दंग छोड़ पूरी शराफत दिखाने लगा। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर वे माफी मांग दोबारा ऐसा न करने की बात कहते हुए गिड़गिड़ाने लगे।

 

एस.पी. शिमला सौम्या साम्बशिवन ने बताया कि फिलहाल मामले में कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही पता लगाया जाएगा कि आखिर में ये युवक बाइक के ऊपर स्टंट क्यों मार रहे थे और पुलिस के साथ हाथापाई क्यों की। खबर लिखे जाने तक पुलिस पुख्ता सबूत जुटाने के लिए युवकों का आई.जी.एम.सी. में मेडिकल करवा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवकों ने शराब का सेवन किया था या कोई और नशा किया है।

सवाल उठता है कि रोहड़ू के बताए जा रहे इन युवकों में ऐसी हिम्मत कहां आ गई कि पहले तो शराब पीकर स्टंट करें और फिर पुलिसकर्मियों के गिरेबान पर हाथ डालें? यह वाकई शर्मनाक घटना है।