शिमला केस में पुलिस ने जारी की अडवाइजरी, कहा- अफवाहें न फैलाएं

शिमला।। कोटखाई में हुई दिल-दहलाने वाली घटना को लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अडवाइजरी और अपील जारी की है। पुलिस की तरफ से जारी संदेश में कहा गया है कि इश प्रकरण में अफवाहें न फैलाई जाएं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में व्हाट्सऐप या सोशल साइट्स के साथ कुछ वेब पोर्टल्स पर भी गलत खबरें प्रकाशित की जा रही हैं। पुलिस ने इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने के लिए कहा है।

पुलिस ने कहा है कि पीड़िता का नाम और तस्वीरें वगैरह शेयर नहीं की जा सकतीं और ऐसा करना कानूनी जुर्म है। ऐसा करने वालों के खिलाफ आईटी ऐक्ट के अलावा जुविनाइल जस्टिस ऐक्ट और आईपीसी के तहत कार्रवाई की जा सकती है। ऐसे में पुलिस ने अपील की है कि किसी तरह की तस्वीरों या अफवाहों को पोस्ट न करें। In Himachal शुरू से ही लोगों को इस मामले में जागरूक कर रहा है कि अफवाहों को न फैलाएं और पहचान उजागर न करें वरना कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि शुरू से विक्टिम की तस्वीरों को सोशल मीडिया के साथ-साथ कुछ गैर-जिम्मेदार न्यूज पोर्टल्स पर प्रकाशित किया गया। हद उस वक्त हो गई जब 5-6 लोगों की तस्वीरें व्हाट्सऐप और फेसपबुक पर यह कहते हुए शेयर की जाने लगीं कि गुनहगार पकड़े गए हैं। यही नहीं, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पेज से भी ऐसी तस्वीरें पोस्ट हुईं, जिन्हे बाद में हटा लिया गया।

इस बीच एमबीएम न्यूज नेटवर्क की पुख्ता जानकारी के मुताबिक अब तक इस मामले में 200 से अधिक लोगों से पूछताछ हो चुकी है। अलबत्ता यह तय है कि कुछ लोगों से कल से ही पूछताछ चल रही है, लेकिन पुलिस किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंची। सूत्रों का यह भी कहना है कि सोशल मीडिया समेत वेब पोर्टल्स पर चल रही खबरों को लेकर एसपी DW Negi ने कड़े तेवर दिखाए हैं।

(यह खबर सिंडिकेशन के तहत MBM News Network की इनपुट्स के साथ प्रकाशित की गई है)

SHARE