एमबीएम न्यूज नेटवर्क, सोलन।। सोलन शहर से सटे इलाके ओच्छघाट में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बाजार में स्थित घर में ही युवती का गला रेतकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त कर ली है।
वारदात के सामने आते ही समूचे इलाके में सनसनी फैल गई है। एसपी मोहित चावला खुद अपनी टीम के साथ मौके पर तफतीश में लग गए हैं। फिलहाल यही पता चला है कि किसी जान पहचान के शख्स के साथ कहासुनी होने पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस अभी यह कहने की स्थिति में नहीं है कि पीडिता नाबालिग थी या नहीं, क्योंकि उम्र को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क के फेसबुक पेज को लाइक करें
पुलिस को इस सनसनीखेज वारदात की सूचना डेढ बजे के आसपास मिली थी। एसपी मोहित चावला ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क को बताया कि प्रथम दृष्ट्या में गला रेतने से युवती की हत्या लग रही है। लेकिन फोरेंसिक जांच के साथ- साथ पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।