मंडी: कार में किडनैप करके नाबालिग छात्रा से रेप का आरोप

एमबीएम न्यूज नेटवर्क, मंडी।। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नाबालिग को कार में अगवा करने के बाद बलात्कार का मामला सामने आया है।

 

इस वारदात में तीन आरोपी शामिल है, जिसमें एक के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज हुआ है। जबकि अन्य के खिलाफ अगवा व साजिश करने का मामला आईपीसी की धारा 363 व 120बी के तहत दर्ज हुआ है। बलात्कार के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पोक्सो एक्ट को भी शामिल किया है।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

दरअसल बीती रात नाबालिग घर जा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान सड़क से रात 9 बजे के आसपास काले रंग की कार में उसे अगवा कर लिया गया और एक कमरे में ले जाकर एक व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया।

उपनिरीक्षक जयलाल को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। एसपी अशोक कुमार ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।

(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)