लैंडस्लाइड से दो हफ्तों में तीसरी बार बंद हुआ मनाली-चंडीगढ़ हाईवे

एमबीएम न्यूज, मंडी।। एक बार फिर चंडीगढ-मनाली हाईवे बारिश के कारण भूस्खलन होने से जाम हो गया है। जोगनी माता मंदिर के समीप मलबा आने के कारण हाईवे बंद हुआ है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।

 

PWD के साथ-साथ नैशनल हाईवे विंग की टीमें मलबा हटाने के लिए जुट चुकी है लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने के कारण लगातार जोखिम भी बना हुआ है। हाईवे को बहाल होने में घंटों लग सकते है।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

बता दें कि इलाके में दो सप्ताह के भीतर भूस्खलन की वजह से तीसरी बार हाईवे बाधित हुआ है।

(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)