गुड़िया केस में सीबीआई ने जांच पूरी करने के लिए फिर मांगी मोहलत

शिमला।। कोटखाई रेप ऐंड मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई को हाई कोर्ट से जांच पूरी करने के लिए एक बार फिर मोहलत मिल गई है। सीबीआई ने गुरुवार को बंद लिफाफे में हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दायर की। सीबीआई के वकील ने ब्रेन मैपिंक और अन्य साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन के लिए कोर्ट से और समय मांगा। कोर्ट ने फटकार लगाई और फिर 21 दिन की मोहलत भी दे दी।

 

हाई कोर्ट ने सीबीआई से कहा है कि अपनी रिपोर्ट और स्पष्ट करे। अब अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी। कोर्ट ने सीबीआई को जल्दी से जांच पूरी करने को कहा। गौरतलब है कि सीबीआई इससे पहले तीन बार स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है। हर बार वह जांच पूरी करने के लिए और समय मांगती रही। इससे पहले 2 अगस्त, 17 अघस्त और 6 सितंबर को उसने स्टेटस रिपोर्ट फाइल की थी।

 

सुनवाई के बाद सीबीआई के वकील अंशुल बंसल ने कहा कि जांच एजेंसी साइंटिफि इन्वेस्टिगेशन कर रही है, इसमें समय लगेगा। उन्होंने कहा कि जिस स्थिति में सीबीआई को पुलिस से जांच हस्तांतरित हुई थी, उसमें समय लगना लाजिमी है।

SHARE