दिल्ली से हिमाचल के लिए 1131 करोड़ लेकर लौट रहे सीएम जयराम

नई दिल्ली।। देश की राजधानी दिल्ली की यात्रा पर गए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के लिए 1131 करोड़ रुपये लेकर आ रहे हैं।

केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए पिछले महीने मंजूर की गई 4751 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट की पहली किश्त अप्रूव कर दी है। किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के तहत हिमाचल प्रदेश को पहली किश्त के रूप में 708 करोड़ रुपये मंजूर किए गए है।

ग़ौरतलब है कि पिछले महीने ही जयराम सरकार ने केद्र के सामने 4751 करोड़ की परियोजनाओं का खाका रखा था और उसे मंजूरी भी मिली थी। अभी जारी हुई पहली किश्त के तहत सिंचाई के लिए चेक डैम, नहरें और तालाब आदि बनाए जाएंगे।

केंद्र सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है और इसी के तहत हिमाचल प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए खास सुविधाएं मिलेंगी।

मशरूम के लिए 423 करोड़
वित्त मंत्रालय में हुई एक बैठक के बाद हिमाचल प्रदेश के लिए एक और अच्छी खबर आई है। राज्य में मशरूम का उत्पादन बढ़ाने के लिए 423 करोड़ रुपये मंज़ूर हुए हैं।

यह रकम एशियन डिवेलपमेंट बैंक फंड करेगा। यह राशि भी किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के तहत मंजूर हुई है।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में अभी मशरूम का अच्छा-खासा उत्पादन हो रहा है। इसके प्रोत्साहन के से न सिर्फ हिमाचल में स्वरोज़गार के नए अवसर खुलेंगे बल्कि प्रदेश की भी आय बढ़ेगी।

SHARE