शिमला।। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में एक आईजीएमसी के रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. आरजी सूद की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है। उन्हें आईजीएमसी से पीजीआई ले जाया जा रहा था। दोपहर तीन बजे सोलन के बड़ोग के पास उन्होंने आखिरी सांस ली।
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चंद ने डॉक्टर सूद के निधन की पुष्टि की है। रेडियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष पिछले ग्यारह दिन से अस्पताल में दाखिल थे। डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें आईसीयू में रखा गया था। डॉक्टरों के मुताबिक इनकी हालत काफी गंभीर थी।
बताया जा रहा है कि रविवार को डॉक्युमेंट्स संबंधित प्रक्रिया पूरी करने के बाद डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ की मौजूदगी में उन्हें आईसीयू से बाहर लाया गया। इस दौरान उनके परिजन भी वहां मौजूद थे। ठीक एक बजे उन्हें ऐंबुलेंस में पीजीआई रेफर किया गया, मगर दो घंटों के अंदर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।