दादी को आजीवन मिलेगी मृतक वनरक्षक होशियार सिंह की सैलरी

शिमला।। भले ही वनरक्षक होशियार सिंह मामले में अभी तक न्याय नहीं मिला है मगर प्रदेश सरकार ने अकेली रह गई बुजुर्ग दादी के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की है।

 

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में होशियार सिंह की दादी को उसका वेतन देने का फैसला किया गया है। जो वेतन होशियार को मिलता था, वही उसकी दादी को आजीवन मिलेगा।