बीजेपी नेताओं के लिए ‘लकी’ है हिमाचल प्रभारी बनना

0

शिमला।। यह संयोग ही है कि हिमाचल प्रभारी बनने वाले बीजेपी नेताओं की किस्मत बदल जाती है। कुछ वक्त पहले ही हिमाचल प्रभारी बने बिहार बीजेपी के नेता मंगल पांडेय अब नीतीश कुमार के साथ गठबंधन वाली सरकार में मंत्री बन गए हैं। मगर वह पहले नेता नहीं हैं जिनके साथ ऐसा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल प्रभारी रहे हैं और उसके बाद उन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला था।

नजर डालते हैं उन बीजेपी नेताओं पर जो हिमाचल प्रभारी रहे और फिर उन्हें जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी मिली:

-नरेंद्र मोदी: हिमाचल प्रभारी रहने के बाद नरेंद्र मोदी पहले गुजरात के सीएम बने और आज देश के प्रधानमंत्री हैं

– श्रीकांत शर्मा: मौजूदा प्रभारी मंगल पांडेय से पहले श्रीकांत शर्मा हिमाचल प्रभारी थे मगर यूपी में बीजेपी को प्रचण्ड बहुत मिलने के बाद वह योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री हैं।

– मंगल पांडेय: मौजूदा प्रभारी मंगल पांडेय को जिम्मेदारी संभालने के कुछ ही वक्त में बिहार सरकार में मंत्री बनने का अवसर प्राप्त हुआ।

– महावीर प्रसाद और सतपाल जैन: इन दोनों नेताओं को भी हिमाचल प्रभारी रहने के बाद बड़ी जिम्मेदारियां मिली थीं।