होशियार सिंह केस में हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा यह सवाल

0
5

शिमला।। फॉरेस्ट गार्ड होशियार सिंह की मौत पर हाई कोर्ट द्वारा लिए संज्ञान के मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने सरकार से यह स्पष्टीकरण देने को कहा है कि इस मामले को सीबीआई को सौंपने को लेकर सरकार को कोई आपत्ति तो नहीं हैं।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल व न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ ने कोर्ट मित्र द्वारा जांच पर उठाए सवालों को सुनने के पश्चात महाधिवक्ता को अगली सुनवाई तक सरकार से यह स्पष्टीकरण लेने को कहा कि क्या इस मामले को सी.बी.आई. को सौंपने पर सरकार को कोई आपत्ति होगी।

गौरतलब है कि होशियार सिंह की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में हाईकोर्ट की ओर से नियुक्त कोर्ट मित्र ने पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल खड़े किए थे।