मंडी के धर्मपुर में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरस रहे लोग

मंडी।। वैसे तो प्रदेश भर के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों और स्टाफ की कमी है, मगर मुख्यमंत्री के गृह जिले और एक मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भी यही हाल हो तो समझा जा सकता है कि बाकी इलाकों की हालत क्या होगी।

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर में लोग स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी के कारण समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सयोह, मंडप और डरवाड़ केप्राइमरी हेल्थ सेंटरों (PHC) में डॉक्टर का पद खाली है। लोगों को नजदीक में जो स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए, वह इस कारण मिल नहीं पा रही।

इसी तरह से संधोल सिविल अस्पताल में भी डॉक्टर का पद खाली है। फार्मसिस्ट, स्टाफ नर्स और लैब टेक्नीशन के पद भी खाले पड़े हुए हैं जिससे इलाके के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में हिमाचल किसान सभा ने भी बात उठाई थी और राज्य सरकार से मांग की थी कि स्वास्थ्य संस्थानों में खाली पड़े पदों को भरा जाए।

SHARE