शिमला।। कोटखाई में हुई दुखद घटना के बाद सरकार ने हरकत में आते हुए गुड़िया के गांव के स्कूल को अपग्रेड करके सीनियर सेकंडरी स्कूल बना दिया है। गौरतलब है कि गांव का यह स्कूल 8वीं तक ही था और 10वीं में पढ़ने वाली गुड़िया और उसके भाई को करीब 6 किलोमीटर का खतरनाक रास्ता तय करके दूर के स्कूल में जाना पड़ता था। इसी स्कूल से घर लौटते वक्त वारदात को अंजाम दिया गया था।
सरकार ने गांव के स्कूल का नाम बदलकर गुड़िया के असली नाम पर रख दिया है। स्कूल के लिए प्रधानाचार्य के साथ-साथ अन्य पद भी सृजित करने की नोटिफिकेशऩ जारी की गई है। गुड़िया का भाई भी घटना के बाद से स्कूल नहीं जा रहा था।
इसी बीच जानकारी यह भी है कि प्रशासन ने गुड़िया के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर दो लाख रुपए की राशि प्रदान की है। उधर उच्चशिक्षा विभाग के निदेशक बीएल विंटा ने अधिसूचना जारी होने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसी साल से स्कूल काम करने लगेगा।