जानें, शिमला में एक उंगली पर नीला नेल पेंट क्यों लगा रही हैं महिलाएं

एमबीएम न्यूज नेटवर्क, शिमला।। अगर आप शिमला में किसी युवती या महिला की एक उंगली में नीले का रंग नेल पेंट देखें तो हैरान न हों। इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है।

 

इसके तहत युवतियां और महिलाएं अपनी एक उंगली के नाखून पर नीला नेलपेंट कर रही हैं। इसी अभियान के तहत एचएएस और सहायक आयुक्त ज्योति राणा ने शिमला की एसपी सौम्या सांबशिवन की उंगली पर नीला नेल पेंट लगाया।

एसपी सौम्या को ब्लू नेल पेंट लगातीं ज्योति राणा। (image: MBM News Network)

बताया जा रहा है कि इस ‘गो ब्लू’ अभियान के पीछे शिमला के डीसी रोहन ठाकुर की सोच है। इस अभियान की शुरुआत गुरुवार को कई गई थी।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करे

सहायक आयुक्त ज्योति राणा ने बताया कि युवतियां व महिलाएं अपनी एक उंगली पर तब तक नीले रंग का इस्तेमाल करेंगी, जब तक मतदान नहीं होता। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन अभियान को काफी सफलता मिली है।

(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)

SHARE