23 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए डीडब्ल्यू नेगी

0

शिमला।। शिमला के कोटखाई के चर्चित रेप ऐंड मर्डर केस में हिरासत में एक संदिग्ध की मौत के सिलसिले में सस्पेंड शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को 3 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिमला रणजीत सिंह के कोर्ट ने उन्हें जूडिशल कस्टडी पर भेजा।

नेगी 23 नवंबर तक हिरासत में रहेंगे रहेंगे। गुरुवार को उन्हें इस मामले में गिरफ्तार आईजी समेत अन्य पुलिसवालों के साथ दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई रिमांड पूरा होने के बाद डीडब्ल्यू नेगी को मंगलवार को दोपहर के बाद कोर्ट में पेश किया गया। वह गुरुवार को गिरफ्तार होने से लेकर अब तक सीबीआई के रिमांड पर चल रहे थे।

 

सीबीआई ने नेगी को लॉकअप में हुई नेपाली मूल के संदिग्ध सूरज सिंह की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। उनके ऊपर सूरज की हत्या के मामले में एक अन्य आरोपी राजू के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज करवाने का आरोप है। वह तीन दिनों तक कंडा जेल में रहेंगे।