चंबा में मंदिर और मस्जिद में तोड़फोड़; क्या था इरादा?

एमबीएम न्यूज नेटवर्क, चंबा।। हिमाचल प्रदेश के चंबा शहर के साथ लगती सरोल पंचायत में अज्ञात लोगों ने मस्जिद और मंदिर में तोड़फोड़ की है। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

मंगलवार सुबह जब मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने मस्जिद पहुंचे तो पाया कि माइक गायब है। अंदर जाने पर पवित्र कुरान का भी पता नहीं चला। लोगों ने आसपास तलाश करना शुरू किया तो कुछ ही दूर कुरान के फटे हुए पन्ने मिले और माइक भी तोड़ दिया गया था। वहीं शीतला पुल के पास शिव मंदिर में मूर्तियां बिखरी हुई थीं। शिवलिंग रावी नदी के किनारे मिला तो त्रिशूल सड़क पर पड़े थे।

एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने पुलिस टीम को साथ लेकर स्वयं मौके पर जाकर घटना का मुआयना किया और सुबूत जुटाए। एसपी वीरेंद्र तोमर ने कहा कि सरोल पंचायत में मस्जिद और मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है, जिसमें अज्ञात लोगों क‌े ‌खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और वे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)

SHARE