हिमाचल प्रदेश की गायिका दीक्षा ने पोस्ट किया ‘अफीमी’ गाने का कवर

इन हिमाचल डेस्क।। हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाली गायिका दीक्षा ने ‘अफीमी’ गाने का कवर वीडियो पोस्ट किया है। गौरतलब है कि दीक्षा बचपन से ही कई सिगिंग शोज़ और टीवी प्रोग्राम्स में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। वह प्रदेश और देश के कई हिस्सों में होने वाले इवेंट्स में भी अपनी मखमली आवाज से समां बांध चुकी हैं। आपको बता दें कि दीक्षा हिमाचल प्रदेश के जाने-माने लोकगायक पीयूष राज की बेटी हैं। पीयूष राज पहाड़ी से लेकर हिंदी गानों और गजलों तक को अपने स्वर दे चुके हैं। वह प्रफेसर भी हैं।

दीक्षा इंडियन आइडल 6 में भी नजर आई थीं। उनका Deeksha Toor नाम से फेसबुक पेज भी है, जिस पर उन्होंने ‘अफीमी’ गाने के कवर का वीडियो पोस्ट किया है। बहरहाल, आप खुद देखें और सुनें, कैसा है यह वीडियो:

दीक्षा ने कुछ और गाने भी गाए हैं जो उनके यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर सुने जा सकते हैं। साफ है कि वह अपने पिता की ही तरह गायन में रुचि रखती हैं और उसी के लिए समर्पित हैं। पीयूष राज हिमाचल के लोकगीतों को अच्छे ढंग से पेश करते रहे हैं। उनके गाने भी यूट्यूब पर उपलब्ध हैं जिनमें भावा रूपिए, रुत संगडोणी, साएं-साएं मत कर राविए, धारा रेया जोगिया और बंजारा आदि शामिल हैं। इन सभी गानों को ‘बंजारा’ अलबम के तहत लॉन्च किया गया है। उनके गाने आप यूट्यूब पर जाकर Piyush Raj सर्च करके सुन सकते हैं।

SHARE