मुख्यमंत्री को लात मारने वाले वीडियो के बाद फिर विवाद में आया कांग्रेस संबंधित पेज

विवादित पेज पर डाली गई दो पोस्ट्स के अंश

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक मर्यादाएं तार-तार होती नजर आ रही हैं। एक ओर जहां राजनीति में एक-दूसरे को गरिमा और संस्कारों का ध्यान रखने की नसीहत दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कमर से नीचे वार किए जा रहे हैं।

ताजा मामला है कांग्रेस से संबंधित एक फेसबुक पेज का जिसने पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लात मारने वाला वीडियो डाला था। अब इसी पेज ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनकी कैबिनेट के सदस्यों को लुटेरा करार दिया है। हालांकि, अब इस पोस्ट को उन्होंने लोगों के विरोध वाली टिप्पणियां आने के बाद हटा दिया है।

अब पेज से इस पोस्ट को हटा दिया है

गौरतलब है कि ‘जोइया मामा सुनदा नहीं’ नाम से बना यह पेज पिछले कुछ समय से लगातार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सरकार से संबंधित कार्टून और मीम डाल रहा है। सरकार को जनता से जुड़े विषयों पर घेरना तो ठीक है लेकिन इसमें कई बार आपत्तिजनक टिप्पणियां भी जाती रही हैं। कुछ ऐसे वीडियो भी डाले गए जिनका जनता ने भी विरोध किया था। जैसे कि यह वीडियो।

इस पेज को लेकर काफी समय से सवाल उठ रहे थे कि इसमें कौन इस तरह का कॉन्टेंट डालता है। लोगों ने जब अभद्र पोस्ट्स को लेकर विरोध वाले कॉमेंट्स किए थे तो पेज के एडमिन्स की तरफ से एक सफाई वाला संदेश भी डाला गया था। लेकिन ‘इन हिमाचल’ ने पड़ताल में पाया कि इस पेज का संबंध हिमाचल प्रदेश कांग्रेस या उसके किसी दिग्गज नेता से है। दरअसल ‘जोइया मामा सुनदा नहीं’ पेज को चलाने वाले ‘अपना हिमाचल अपनी कांग्रेस’ नाम के फेसबुक पेज का भी संचालन करते हैं।

सामान्य पेज नहीं है ‘अपना हिमाचल अपनी कांग्रेस’

9 अप्रैल 2022 को ‘जोइया मामा सुनदा नहीं’ पेज बनाया गया और उसके अगले ही दिन, 10 अप्रैल को ‘अपना हिमाचल अपनी कांग्रेस’ पेज बनाया गया। खास बात यह है कि इन दोनों ही पेजों को अमित कुमार सिंह नाम के व्यक्ति ने बूस्ट (पैसा लगाकर ज्यादा लोगों तक पहुंचाने किए विज्ञापन चलाना) किया है।

इस पेज को अमित कुमार सिंह ने बूस्ट किया है

इसी व्यक्ति ने कई बार इन दोनों पेजों को बूस्ट किया है। इसकी पुष्टि इन दोनों पेजों की Ad Library में जाकर की जा सकती है।

अपना हिमाचल अपनी कांग्रेस को भी अमित कुमार सिंह ने बूस्ट किया है

‘जोइया मामा सुनदा नहीं’ जहां सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साधता है, वहीं ‘अपना हिमाचल अपनी कांग्रेस’ लगातार प्रतिभा सिंह, विक्रमादित्य सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के संबंध में सकारात्मक पोस्ट्स डाल रहा है। हालांकि, पिछले कुछ समय से इसने मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सुक्खू से संबंधित पोस्ट्स डालना भी शुरू किया है।

खास बात यह है कि इस पेज पर कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस का फेसबुक लाइव भी किया गया है। इन तथ्यों से इंगित होता है कि दोनों पेजों के संचालक एक ही हैं। हालांकि, इस संबंध में कांग्रेस का पक्ष सार्वजनिक नहीं हो पाया है। पार्टी के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला को इस संबंध में ईमेल भेजा गया है। जैसे ही उनका जवाब मिलेगा, उसे प्रकाशित किया जाएगा।

SHARE