मुश्किल में गोविंद, सीएम बोले- सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग पर होगी कार्रवाई

2

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर की पत्नी द्वारा एचआरटीसी के एमडी की सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग के मामले की जाँच होगी। सीएम ने कहा कि सारा घटनाक्रम उनके ध्यान में है और वह इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं।

दरअसल चंडीगढ़ में एक सलून में स्किन ट्रीटमेंट करवा रही परिवहन मंत्री की पत्नी रजनी ठाकुर की जिस गाड़ी से अढ़ाई लाख चोरी हुए थे, वह गाड़ी वास्तव में एचआरटीसी के एमडी की सरकारी गाड़ी थी।

इस संबंध में सीएम ने घुमारवीं में पत्रकारों से कहा, “परिवहन विभाग से रिपोर्ट मांग ली गई है। विभाग के एमडी की गाड़ी मंत्री की पत्नी के पास कैसे थी, इसकी जांच होगी। इस तरह की बातें कतई सहन नहीं करेंगे। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।”

सबकी निगाहें अब इस बात पर रहेंगी कि कौन दोषी होता है इस मामले में और क्या कार्रवाई होती है।

साथ ही पूर्व सीएम वीरभद्र को पीजीआई से शिमला लाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजने पर सीएम ने कहा, “वीरभद्र सिंह ने प्रदेश की बहुत सेवा की है। मानवीय संवेदनाओं और उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया गया।”

प्रदेश कर्ज में, HRTC खस्ताहाल मगर MD की गाड़ी मंत्री की पत्नी की सेवा में