गुड़िया केस में CBI ने कहा- जांच में सहयोग नहीं कर रही पुलिस

0

शिमला।। शिमला के कोटखाई के रेप ऐंड मर्डर में सीबीआई ने पुलिस की एसआईटी पर सहयोग न देने का आऱोप लगाया है। गुड़िया गैंगरेप केस की जांच कर रही सीबीआई के वकील ने हाईकोर्ट में कहा कि एसआईटी से सहयोग नहीं मिल रहा है। वकील ने कहा कि जब पूछताछ के लिए तलब किया गया तो उन्होंने यह कहकर आने से इनकार कर दिया कि स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करनी है।

 

हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई से एसआईटी से पूछताछ को लेकर लिखित पत्र मांगा है। एक समाचार पोर्टल ‘समाचार फर्स्ट’ के मुताबिक सीबीआई के वकील अंशुल बंसल ने बताया है कि सीबीआई गुड़िया गैंगरेप और मर्डर की जांच को पुख्ता करने के लिए एसआईटी से पूछताछ कर सकती है और यदि एसआईटी जांच में सहयोग नहीं करती है तो सीबीआई अदालत से आदेश लेने के लिए स्वतंत्र है।

 

बता दें कि गुरुवार को पुलिस एसआईटी ने हिमाचल हाइकोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है। हाइकोर्ट ने सीबीआई को 6 सितंबर तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का वक्त दिया है।