शिक्षकों की भर्ती को कैबिनेट की मंजूरी, भरें जाएंगे इतने पद

शिमला।। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में पीटरहॉफ शिमला में प्रदेश कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। कैबिनेट ने स्कूलों में 4 हजार शिक्षकों के पदों को भरने की भी मंजूरी दी है।

बताया जा रहा है कि 1360 पद हायर एजुकेशन और 2640 पद एंलिमेंट्री लेवल पर भरे जाएंगे। इनमें 810 जेबीटी, 820 कला शिक्षक, 870 पीईटी, 561 कॉलेज प्रवक्ता, 214 स्कूल न्यू प्रवक्ता, 250 जेओए (पुस्तकालय), 16 कॉलेज आचार्य सहित तबला वादकों व योगा शिक्षकों के भी पद भरने का फैसला लिया गया है।

इसके अलावा चंबा में एक मिडल को हाई स्कूल और दो हाई स्कूलों को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का दर्जा दिया है। कैबिनेट ने सिराज विधानसभा क्षेत्र में अटल आदर्श विद्यालय खोलने का फैसला भी लिया है।

कैबिनेट ने अभी और एक हफ्ते तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश में अब चार सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। कोरोना को लेकर प्रदेश में कोई नई बंदिश नहीं लगाई गई है। प्रदेश में पहले से लागू कोरोना बंदिशें ही लागू रहेंगी।

SHARE