अनिल शर्मा के आने से मंडी बीजेपी मंडल नाराज, कहा- पुनर्विचार करे हाईकमान

मंडी।। हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है। जैसे ही मंडी से कांग्रेस के विधायक और मंत्री रहे अनिल शर्मा ने बीजेपी का दामन थामा, कुछ ही देर बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी की खबर भी आ गई। जेल रोड में बीजेपी कार्यालय में मंडल की बैठक का आयोजन हुआ। रविवार को हुई इस बैठक में कहा गया कि अगर अनिल शर्मा को बीजेपी का उम्मीदवार बनाया जाता है तो प्रत्याशी की जीत या हार के लिए मंडल जिम्मेदार नहीं होगा। यही नहीं, सामूहिक इस्तीफे की बात भी कही गई।

 

बीजेपी मंडल पदाधिकारियों ने हाईकमान से कहा है कि इस फैसले पर फिर से विचार करे। मंडी मंडल अध्यक्ष दीपक गुलेरिया की अध्यक्षता में यह बैछक हुई। इसमें बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी डीडी ठाकुर भी मौजूद रहे। विभिन्न मोर्चों के पदादिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।

अनिल शर्मा

गुलेरिया ने कहा कि अनिल शर्मा के बीजेपी में आने से कार्यकर्ताो मे नाराज़गी है। इस बीच अनिल शर्मा ने भी सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस में शामिल अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। इसमें वह उन समर्थकों की लिस्ट बनाएंगे, जो उनकी ही तरह बीजेपी में शामिल होंगे।

SHARE