धर्मशाला।। धर्मशाला में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखा रहे लोगों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि वीरभद्र और सुधीर शर्मा के इशारे पर यह कार्रवाई लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि घायलों को तुरंत मेडिकल सेवाएं भी नहीं दी गईं।
वीडियो: सीएम का विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज
वहीं पूर्व सीएम और कांगड़ा के सांसद शांता कुमार ने कहा है कि मैं गद्दी समुदाय के लोगों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि इस लाठीचार्ज से कहीं कोटखाई प्रकरण का दोहराव न हो। उन्होंने कहा कि वीरभद्र को बेतुके बयान देने से पहले सोचना चाहिए।
वहीं मुख्यमंत्री के काफिले में गाड़ी घुसाने के आरोप में घिरे बीजेपी नेता किशन कपूर ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का काफिला रोकने का प्रयास करके यह पूछा कि शांतिप्रिय आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज क्यों किया गया। समुदाय के खिलाफ पहले अभद्र टिप्पणी और अब प्रदर्शन पर लाठीचार्ज करना लोकतंत्र की हत्या है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र कह चुके हैं कि उन्होंने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की, मीडिया ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है।