22 दिन आग से घिरी जगह पर रहेंगे बाबा अमरदेव, सिर्फ गंगाजल पिएंगे

सोलन।। महिला पर हथियारों से हमला करने, जानवरों की खालें रखने और सरकारी जमीन पर कब्जा करने समेत कई आरोपों से घिले सोलन के विवादित बाबा आग से घिरी हुई जगह पर बैठ गए हैं। हिंदी अखबार अमर उजाला के पोर्टल में लगी खबर में बताया गया है कि बाबा 22 दिन आग से घिरे रहेंगे और इस दौरान केवर गंगाजल पिएंगे। लोग बाबा के इस काम को नाटक बता रहे हैं। (कवर इमेज File Photo है)

 
गौरतलब है कि बाबा अमरदेव उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद सोलन से बाहर थे और वह सोमवार को यहां पहुंचे हैं। मंगलवार से कथेड़ बाईपास में आयकर भवन के पास उन्होंने 22 दिन तक समाधि में जाने का फैसला किया है। इसी वजह से वह यहां आग से घिरी जगह पर बैठे हैं।

 

खास बात यह है कि बाबा अमरदेव महंगी गाड़ियों से सोलन पहुंचे हैं। अखबार का कहना है कि कथेड़ बाइपास पर जहां बाबा बैठे हैं, वहां महंगी गाड़ियों का काफिला है। बाबा अमर देव का कहना है कि मैंने ग्रामीणों पर भरोसा कर करोड़ों रुपये मंदिर और मूर्ति स्थापित करने मे लगा दिए मगर ग्रामीणों ने विश्वास तोड़ दिया।