नई दिल्ली।। कांग्रेस ने हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर पर लोकसभा में कार्यवाही के दौरान वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। बुधवार को मामला संसद में उठा। इसके बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की चूक दोबारा नहीं होना चाहिए। उन्होंने अन्य सदस्यों को भी आगाह किया। इस मामले में अनुराग ठाकुर ने खेद प्रकट किया और कहा कि अगर मोबाइल से किसी को आपत्ति है तो मैं माफी मांगता हूं।
कांग्रेस नेता मल्लाकार्जुन खड़के ने आसन से यह जानना चाहा कि अनुराग ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। उनका कहना था कि इसी तरह के मामले में आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान को दो सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया था।